देशभर में आतिशबाजी, भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाई ताकत
रंगीला प्रदेश महू। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में सम्पन्न हुआ। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 49 वे ओवर की 6 गेंद पर चौक मारकर भारत ने 252 की जगह 254 रन बनाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। मैच की जीत के आखरी दौर में जडेजा और KL राहुल की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई। भारत की इस जीत पर देशभर में खुशी का माहौल है। महू शहर में युवाओं ने अनेक स्थानों पर बड़े पर्दे (LED) लगाकर किक्रेट मैंच को देखा। भारत की जीत के बाद खासकर युवा वर्ग तिरंगे झंडे के साथ सड़को पर उतर गया और भारत की जीत का इजहार करते हुए खुशियां मनाई। भारत की इस जीत पर देशभर में जमकर आतिशबाजी भी जारी है।