हर दिन हो रहे मैच, हुनर के दम पर बालिकाएं बटोर रही वाहवाही
महू। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग इंदौर तथा नैशनल फुटबॉल क्लब महू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सब-जूनियर अंतर जिला बालिका स्व. एस.आर. देव ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन दो रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आर.एल. धाकड़ (नायब तहसीलदार महू), सतीश अग्रवाल (कार्यालय अध्यक्ष, छावनी परिषद महू), दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, सर्व ब्राह्मण समाज महू), शैलेन्द्र शुक्ला, अंजनी जोशी, मुख्तार खान (पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर, होलकर कॉलेज) एवं गोपाल धवन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने बालिका खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में श्री धाकड़ ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि “बालिकाओं को शिक्षा और खेल में संतुलन साधते हुए फुटबॉल के माध्यम से परिवार, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।”
प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रथम मैच डीएफए मंडला विरुद्ध कासा बड़वानी के मध्य खेला गया जिसमें एकतरफा मुकाबले में डीएफए मंडला ने 10-0 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच डीएफए बालाघाट विरुद्ध डीएफए शहडोल के मध्य खेला गया जिसमें डीएफए शहडोल 5-1 से विजयी रही ओर फाइनल में प्रवेश किया आज 3 अगस्त को प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला डीएफए शहडोल विरुद्ध डीएफए मंडला के मध्य दोपहर 3 बजे से हाई स्कूल स्टेडियम महू में खेला जाएगा।