Homeक्राइमजहरीली शराब के साथ युवक को पकड़ा, ...

जहरीली शराब के साथ युवक को पकड़ा, पुछताछ में निकला बाइक चौर, दो बाइक भी हुई जब्त

महू। किशनगंज पुलिस ने बाणगंगा निवासी एक युवक को जहरीली शराब के साथ पकड़ा है। जब आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो आरोपी ने किशनगंज थाना क्षेत्र में चौरी की दो वारदातो को अंजाम देना भी कबूला। पुलिस ने आरोपी से होंडा शाइन और सीडी डीलक्स कंपनी की दो बाइक भी जब्त की है।

थाना प्रभारी कुलदीप खत्री के मुताबिक गोपालपुरा रोड़ा से आरोपी राजेश तिवारी उर्फ सप्पू पिता त्रियोगी नारायण 35 साल निवासी 813 गोविंद कॉलोनी बाणगंगा को 9 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने किशनगंज थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी करना भी कबूला। पुलिस ने एमपी09 वीजे 4314 व यूपी 11 बीके 5548 को आरोपी के कब्जे से जब्त भी किया है। इस कार्रवाई में उनि. प्रशांत उपाध्याय, सउनि. कमल सोलंकी, सउनि राकेश चौहान, प्र.आर. पन्नालाल और प्रकाश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular