Homeक्राइमकिराना व्यापारी से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी संजय...

किराना व्यापारी से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी संजय सिंह की तत्परता से भेजे गए जेल

बेटमा। स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किराना व्यापारी से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है। बेटमा के जूना बाजार में 16 फरवरी 2025 को व्यापारी विपिन जैन के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने पैसे के लेन-देन को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फरियादी विपिन जैन ने थाना बेटमा पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने बिना देरी किए तुरंत कार्रवाई की। थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी कृष्णा कुशवाह (24) निवासी पूरा बाजार, बेटमा और बंटी उर्फ मनदीप सिंह (36) निवासी धार इंदौर रोड, बेटमा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरे आरोपी गब्बु (रावला मोहल्ला, बेटमा) की तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया और आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तेज़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने सराहना की है। उनका कहना है कि थाना प्रभारी ने अपराधियों को जल्द पकड़कर यह साबित कर दिया कि बेटमा पुलिस अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पूरी तरह सतर्क है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक संदीप पोरवाल, स.उ.नि. रामप्रसाद सोलंकी, स.उ.नि. रणसिंह चौहान, स.उ.नि. सुनील बामनिया, स.उ.नि. संजय जगताप, स.उ.नि. अमोल साठे, प्रआर 543 कल्लू राठौर, आर 3402 उमेश परमार, आर 4878 अर्जुन, आर 2576 शुभम परमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घटना के बाद बेटमा के व्यापारिक संगठनों और आम नागरिकों ने थाना प्रभारी संजय सिंह और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मुस्तैदी और निष्पक्ष कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि बेटमा पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में पूरी तरह सक्षम है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और व्यापारी सुरक्षित माहौल में अपना व्यवसाय कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular