Homeक्राइमकाम्बिंग गस्त - 106 वारंटियों को किया गया गिरफ्ताररात 10 से सुबह...

काम्बिंग गस्त – 106 वारंटियों को किया गया गिरफ्ताररात 10 से सुबह 5 बजे तक प्रमुख मार्गो पर पुलिस का पहरा

धार। पुलिस उप महानिरीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार जिला पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त कर 106 वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। साथ ही जिले में 253 गुंडे, 129 निगरानी व 2 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर 10,000/- रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी उदनसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस कप्तान द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में धार पुलिस द्वारा 09 गजेटेड ऑफिसर व 550 पुलिस बल के साथ रविवार रात्रि 10 बजे से प्रातः 05 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया। गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत 55 स्थाई एवं 51 गिरफ्तारी कुल 106 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। वही विभिन्न थानो के 253 गुंडे, 129 निगरानी व 02 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

काम्बिंग गस्त के दौरान थाना टाण्डा पुलिस व्दारा थाना टाण्डा के अपराध क्रमांक 05/2020 धारा 395, 397, 435, 426 भादवि में 10,000/- रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी उदनसिंह पिता उड़नसिंह पिता छितु उम्र 45 वर्ष निवासी बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गस्त के दौरान थाना नालछा, मनावर, कोतवाली ने सर्वाधिक 05, थाना धामनोद, राजगढ़ व्दारा 04, थाना नौगांव, कुक्षी व्दारा 03, थाना पीथमपुर, सेक्टर 01, बाग, टाण्डा, सरदारपुर, अमझेरा, राजोद, बदनावर, कानवन, सादलपुर धरमपुरी व्दारा 02, थाना गंधवानी, माण्डव, सागौर, तिरला ने 01-01 कुल 55 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ये है कार्रवाई के आकड़े

स्थाई वारंट की संख्या – गिरफ्तारी वारंट की संख्या – आबकारी एक्ट – गुण्डा चेक – निगरानी चेक – जिला बदर
55 05 06 253 129 02

RELATED ARTICLES

Most Popular