रतलाम : रतलाम के सैलाना रोड पर आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहाँ हाथी और घोड़े के बीच हुए संघर्ष को देखकर राहगीर ठहर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घोड़ा हाथी को काटने के लिए दौड़ रहा था, जिससे बचने की कोशिश करते हुए गजराज नज़र आ रहे थे।
महावत गजराज के पीछे-पीछे दौड़कर उन्हें काबू में करने कि कोशिश कर रहे थे। वही घोड़ा हाथी को दौड़ा रहा था। इसी दौरान, गजराज ने एक मोटरसाइकिल भी गिरा दी और यहां वहां दौड़ते नज़र आए । लेकिन घोड़ा कहां हाथी का पीछा छोड़ने वाला था।
अंत में, घोड़े से बचने के लिए गजराज ने दौड़ लगा दी। पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरे वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है। ख़बर है कि हाथी को देखकर घोड़ा अस्तबल तोड़कर उसके पीछे लग गया और काफी देर तक दोनों के बीच यह जुगलबंदी चलती रही। लेकिन थोड़ी देर बाद घोड़ा बेकाबू हो गया और उसने हाथी को काटने की कोशिश शुरू कर दी, जिससे घबराकर हाथी दौड़ लगा दी। गनीमत रही कि गजराज बीच सड़क पर या किसी वाहन के पीछे नहीं दौड़े, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।