Homeइंदौर संभागग्रामीण पुलिस का उत्कृष्ट कार्य - ...

ग्रामीण पुलिस का उत्कृष्ट कार्य – मई माह में गुम हुई अधिकांश नाबालिग गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान में मिली

इंदौर। जिला ग्रामीण पुलिस ने मई माह में गुम हुई 52 नाबालिग बालिकाओं को खोज निकाला है। पुलिस की इस सक्रियता से 52 परिवारों में दोबारा से खुशियां लौटी है। एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी के मुताबिक इंदौर जिला ग्रामीण पुलिस ने डीजीपी कैलाश मकवाना (आईपीएस) के निर्देश पर एक विशेष अभियान के तहत मई माह में गुम हुई 52 बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों व प्रांतो से खोज कर उनके माता पिता को सौंपा है। इस अभियान में जिला ग्रामीण का थाना सांवेर एवं गौतमपुरा उत्कृष्ट रहा। दोनों ही थानों के प्रभारियों ने गुमशुदा बालिकाओं को खोजने में 100 प्रतिशत सफलता अर्जित की। जबकि थाना किशनगंज, बेटमा व सिमरोल ने 60 से 80 प्रतिशत सफलता इस अभियान में अर्जित की।  

एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी के मुताबिक ज़िले में नाबालिग बालिकाओं के गुम होने के मामले लगभग प्रतिदिन आ रहे हैं जिससे पीडित परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा गुम हुई नाबालिग बालिकाओं को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें उनको उनके वास्तविक परिजनों को सौंपा गया। इस संबंध में प्रत्येक थाने से 1-1 की टीम गठित की गई थी जो बालिकाओं को खोजने का विशेष प्रयास कर रही थी। इस अभियान में कई राज्यों से बालिकाओं को खोज कर लाया गया जिसमें से मुख्य रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा राजस्थान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular