मध्यभारत हॉस्पिटल के टॉयलेट से नवजात का शव मिलने का मामला
महू। शासकीय मध्यभारत हॉस्पिटल के कॉमन टॉयलेट में एक नवजात का शव मिला था। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब हॉस्पिटल के टॉयलेट से एक कुत्ता नवजात के शरीर के एक भाग को मुंह में दबोचकर हॉस्पिटल में घूमता नजर आया। मामला महू पुलिस तक पहुंचा और पड़ताल हुई तो पता चला कि रात्रि दो बजे बाद पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची 17 वर्षीय नाबालिग ने हॉस्पिटल के कॉमन टॉयलेट में नवजात (लड़की) को जन्म दिया और साथ आई मां के साथ दबे पैर हॉस्पिटल से लौट गई।
इस मामले में तीन दिन बाद महू पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग व उसकी मां को बीएनएस की धारा 94 के तहत नोटिस देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल भी कराया है। इसके अलावा मामले में महू पुलिस ने नाबालिग के ग्राम कालाकुंड लोधिया क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की धारा के तहत महू थाने में प्रकरण दर्ज कर केस डायरी सिमरोल पुलिस को सौंपी है। अब मामले में आगे की जांच और कार्रवाई सिमरोल पुलिस करेगी।
मां भी बेटी के गर्भ से अनजान थी
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि नाबालिग के गर्भ से उसकी मां भी अनजान थी। नाबालिग ने हॉस्पिटल पहुंचने के बाद मां को गर्भ की बात बताई, यह सुनते ही मां ने नाबालिग को एक तमाचा भी जड़ा, जो हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद मां के साथ नाबालिग हॉस्पिटल में पहुंची और पेट दर्द की शिकायत बताई। यहां मौजूद डॉ. रेखा सोनी ने मेटरनिटी वार्ड में चेकअप के लिए भेजा, लेकिन वहां न जाते हुए नाबालिग सीधे टॉयलेट में पहुंच गई और बच्ची को जन्म दे दिया। कुछ देर बाद मां भी टॉयलेट में पहुंची तो जन्मी बच्ची को देख सकपका गई। मां नवजात को वहीं छोड़ नाबालिग को लेकर सीधे हॉस्पिटल से बाहर चली गई।
सिमरोल पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में अब सिमरोल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है, जिसने नाबालिग के साथ कृत्य किया। बताया जाता है युवक ने बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ यह कृत्य किया था।
हॉस्पिटल के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

मंगलवार को स्थानीय कांग्रेसियों ने हॉस्पिटल परिसर के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए। कांग्रेसियों का कहना था कि अगर डॉक्टर मरीज को ठीक ढंग से अटेंड करते तो शायद नवजात की मौत नहीं होती। कांग्रेसियों ने लापरवाह स्टाफ के प्रति हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़ को सौंपा। वहीं एक अन्य नेता ने कहा कि मध्यभारत में इतना बड़ा कांड हो गया और महू की नेतृत्वकर्ता तीन प्रमुख नेत्रियों ने संज्ञान तक लेना उचित नहीं समझा, यह अपने आप में निंदनीय है।