Homeमनोरंजनमहूइच्छापुर हाईवे पर बस को टक्कर मार महू की और दौड़ा कंटेनर...

इच्छापुर हाईवे पर बस को टक्कर मार महू की और दौड़ा कंटेनर महू पुलिस ने पकड़ा

महू। महू शहर के डीएसओआई चौराहे के समीप मंगलवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर के चालक की राहगीरों ने धुनाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एमपी 09 जीएच 5893 के चालक ने तेज रफ्तार में बलवाड़ा-चोरल के बीच इंदौर इच्छापुर हाईवे पर एक बस को टक्कर मार दी। बस को टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक मौके से भाग निकला। यहां मौजूद कुछ लोगों ने कार से कंटेनर का पीछा किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर चालक ने रास्ते में कई वाहनों को अपनी चपेट में लिया। सिमरोल में ड्राइवर ने कंटेनर को महू की तरफ मोड़ लिया। महू से तेज गति से निकलने के दौरान कंटेनर ड्रीमलैंड चौराहे पर कुछ वाहनों को टक्कर मारते हुए बचा। यहां कुछ लोगां ने कंटेनर का पीछा कर रास्ते में कंटेनर को रोक लिया। यहां लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। कंटेनर का पीछा कर रहे लोगां ने कंटेनर चालक की पिटाई करना शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जवानों ने भीड़ को हटाकर ड्राइवर को कंटेनर से निकालकर थाने पहुंचाया। थाना प्रभारी राहुल शर्मा भी मौके पर मौजूद थे। महू पुलिस ने कंटेनर को भी जब्ती में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular