Homeदेपालपुररिश्वत मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

रिश्वत मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

देपालपुर। जमीन के सीमांकन के लिए 7000 रु. की रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त ने एक पटवारी को पकड़ा है। आवदेक लखन पिता रामलाल पाटनी निवासी गणेश नगर, खंडवा नाका इंदौर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसकी ग्राम देवराखेड़ी की जमीन नपती को लेकर पटवारी सुनील परमार पटवारी हल्का क्र. 39, देवराखेड़ी तहसील देपालपुर द्वारा 7000 रु. की मांग की जा रही थी, जिसका सीमांकन कार्य अप्रैल में हो चुका है। आवेदक ने फोन पर पटवारी से बात की तो उसने फोन पर ही 7000 रुपए मांगे। यह बात फोन में रिकॉर्ड कर ली। इसे जांचकर्ता उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान को प्रस्तुत की। रिकॉर्डिंग पर से रिश्वत की मांग स्पष्ट होना पाई गई है। इस साक्ष्य के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular