Homeदेपालपुरदेपालपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 126 बल्क लीटर अवैध देशी शराब का...

देपालपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 126 बल्क लीटर अवैध देशी शराब का विधिसंगत विनष्टीकरण, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

देपालपुर। इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अवैध गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम उठाते हुए देपालपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में जब्त की गई अवैध देशी शराब का विनष्टीकरण किया। यह कार्रवाई न केवल क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश है, बल्कि प्रशासन की सख्त निगरानी और तत्परता का स्पष्ट प्रमाण भी है। इस कार्रवाई का नेतृत्व इंदौर ग्रामीण एसपी हितिक वासल के निर्देशों एवं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित शराब विनष्टीकरण समिति के मार्गदर्शन में किया गया। थाना देपालपुर द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं प्रकरण क्रमांक 88/2014 के तहत बरामद कुल 126 बल्क लीटर देशी शराब को माननीय न्यायालय से प्राप्त अनुमति के बाद ग्राम किरखेड़ा रोड स्थित नगर परिषद के डंपिंग ग्राउंड में सार्वजनिक रूप से पंचनामा दल की उपस्थिति में नष्ट किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के दौरान एसडीओपी संघप्रिय सम्राट, थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल, तथा आबकारी और प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारीगण मौके पर मौजूद रहे। पूरे विनष्टीकरण कार्य को कानूनन और पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे जनता में भरोसा और अपराधियों में भय का वातावरण बना है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई देपालपुर क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्करों को स्पष्ट चेतावनी है कि प्रशासन अवैध व्यापार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस कदम के बाद इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है और कई संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई से साफ है कि इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सख्ती से अमल हो रहा है। यह कार्यवाही न केवल प्रशासनिक दृढ़ता का परिचायक है, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular