Homeक्राइमएक साल बाद भी भेरूसिंह पुलिस गिरफ्त से दूर जेल...

एक साल बाद भी भेरूसिंह पुलिस गिरफ्त से दूर जेल की 20 फीट ऊंची दीवार फांद कर भाग था

महू। पिछले साल जून माह के पहले साप्ताह में केसरबर्डी निवासी भेरूसिंह महू उपजेल की लगभग 20 फीट ऊंची दीवार को फांद कर भाग निकला था। इस मामले में भेरूसिंह की तलाश के लिए महू पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। लेकिन साल भर बीत जाने के बाद भी महू पुलिस के हाथ खाली ही रहे। बता दे कि भेरूसिंह थाना बड़गोंदा क्षेत्र के केसरबर्डी का निवासी है। जो धारा 376 के अपराध में जेल में बंद था। भेरूसिंह के जेल से फरार होने के बाद महू कोतवाली थाने में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। गठित की गई पुलिस टीम ने शुरूआत दौर में खुब जांच पड़ताल और छानबिन की, लेकिन समय के साथ भेरूसिंह की तलाश भी ठंडे बस्ते में चली गई।

376 आरोपी जगदीश ने की थी ममद
भेरूसिंह को जेल से भगाने में एक अन्य 376 के आरोपी जगदीश पिता रमेश ने मदद की थी। महू पुलिस ने जगदीश का भी न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ की थी। मामले में महू पुलिस ने भेरूसिंह को जेल से भगाने के मामले में जगदीश को भी आरोपी बनाया। लेकिन जगदीश ने जितना बताया उतना शायद महू पुलिस के लिए काफी नहीं था। इधर भेरूसिंह के घरवालो के मुताबिक उनका भेरूसिंह से अब तक कोई संपर्क नहीं हो सका है। परिवार भी भेरूसिंह को खोजते खोजते हताश हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular