थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल की सूझबूझ और टीमवर्क से टला बड़ा हादसा, 500 किलो सुतली बम बरामद
संदीप सेन
देपालपुर। ग्राम जलोदियापार में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री का देपालपुर पुलिस ने भंडाफोड़ कर क्षेत्र को एक बड़े संभावित हादसे से बचा लिया है। देपालपुर पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि संजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा गांव जलोदियापार के बाहर खेत में बने एक गोडाउन में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस को गोडाउन के भीतर से भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री मिली, जिसमें लगभग 500 किलो सुतली बम और पटाखे बनाने के उपकरण व रसायन शामिल थे। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों संजय शर्मा और हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपीगण लंबे समय से अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे थे और उन्हें आसपास के क्षेत्रों में खपाने की तैयारी में थे। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई की आधारशिला खुफिया जानकारी रही, जिसे देपालपुर थाना के खुफिया विभाग के जिम्मेदार पुलिसकर्मी कांस्टेबल राजपाल गुर्जर ने बड़ी सतर्कता और गोपनीयता के साथ एकत्रित किया। राजपाल गुर्जर की सजगता और सूझबूझ के चलते पुलिस को समय रहते सही जानकारी प्राप्त हुई, जिसने इस पूरी कार्रवाई को दिशा दी। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल की तीव्र निर्णय क्षमता, खुफिया सूचना पर त्वरित एक्शन लेने की शैली और नेतृत्व क्षमता की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने न सिर्फ एक संगठित अवैध कारोबार पर प्रहार किया, बल्कि क्षेत्र को एक संभावित त्रासदी से भी बचा लिया। इस अभियान में उनकी अगुवाई निर्णायक सिद्ध हुई। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने में सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार राय, प्रधान आरक्षक 813 देवकरण रावले, आरक्षक 1774 रवि सिंह तोमर, 2455 विरेन्द्र पटेल और 750 सुनील गिरवाल ने भी अहम भूमिका निभाई। टीम ने संयम, साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए बिना किसी जोखिम के कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने थाना देपालपुर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी और उनकी दक्ष टीम क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन के विश्वास को मजबूत करते हैं। इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ देपालपुर पुलिस किसी भी स्तर तक जाकर कठोर कदम उठाने में सक्षम है। सूत्रों के अनुसार बरामद सामग्री की मात्रा और प्रकार को देखते हुए इस मामले को विस्फोटक अधिनियम और अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी टीम की पीठ थपथपाई गई है। देपालपुर पुलिस की यह कार्रवाई आने वाले त्योहारों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई है।